सभी की स्किन पर छोटे पोर्स होते है जो स्किन को सांस लेने में मदद करते है लेकिन जब ये पोर्स बड़े हो जाते है तो इनमे गन्दगी जमने लगती है
स्किन की इस प्रॉब्लम को दूर करने करने की लिए एलोवेरा आपके बहुत ही काम आ सकता है। इसका इस्तिमाल लार्ज पोर्स के लिए कई तरीके से किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल स्किन को मॉइश्चराइज करता है, साथ ही लार्ज पोर्स को छोटा करने में मदद करता है। एलोवेरा में स्किन टाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है।
खीरा स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है यह स्किन के लार्ज पोर्स को छोटा करने में मदद करता है। यह पेस्ट ओपन पोर्स की साथ साथ स्किन के कील - मुहासे का भी इलाज करता है।
नींबू मे टाइटनिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है यह आपके स्किन को टोन करता है और लार्ज पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।
और स्किन के कलर को निखारने का काम करता है। यह एजिंग के प्रोसेस को धीमा करता है और चेहरे पर नेचुरल चमक लाता है।