बालों में अलसी लगाने के 5 फायदे और इस्तिमाल करने का तरीका।

start exploring

Flaxseed for hair Growth

बालों को घना, लम्बा और खूबसूरत बनान के लिए लोग कई तरीके आज़माते है। मार्केट में मौजूद कई प्रोडक्ट्स बालों को मज़बूत बनाने के बजाये उन्हें और नुकसान पंहुचाते है।

इसलिए केमिकल से भरे इन प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू उपाय ज्यादा बेहतर होते है। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है अलसी।

Allinfohere

बालों में अलसी लगाने के  फायदे

बालों के लिए अलसी को बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसमें विटामिन B, विटामिन E, प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाए जाते है जो बालों को स्वस्थ और मज़बूत रखते है।

डैंड्रफ से बचाता है अलसी

अलसी बालों के ph लेवल को मेंटेन कर के रखता है, यह स्कैल्प में होने वाले सीबम उत्पादन को भी कण्ट्रोल करता है। यहां स्कैल्प में होने वाले इन्फेक्शन की आशंका को कम करता है।

बालों को पतला होने से रोके

अगर आप अपने बालों को घना बनाना चाहती है तो अलसी की बीज आपके लिये बेहद कारगर है। अलसी के बीजो में ओमेगा - 3 एसिड, प्रोटीन, फाइबर और एंटी - ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है

बालों को सफ़ेद होने से बचाये

अलसी के बीज में विटामिन E की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो बालों की लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह फ्री रेडीकल्स के प्रभाव को कम करता है और स्कैल्प के स्वस्थ को अच्छा रखता है।

यह बालों को असमय सफ़ेद होने से बचाये रखता है।

Allinfohere

गँजेपन से बचाये

अलसी में भरपूर मात्रा में ओमेगा -3 फैटी एसिड्स और विटामिन E पाए जाते है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। ये दोनों गुण मिलकर फ्री रेडीकल्स को कम करने में मदद कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click Here