PV Narsimha Rao

अविश्वसनीय कहानी! 10 भाषाओं का ज्ञानी, 60 में कोडिंग सीखने वाला PM! कौन थे पीवी नरसिम्हा राव?

Allinfohere

Image credit: Social Media

भारत के 10वें प्रधानमंत्री, जिन्होंने देश को आर्थिक संकट से निकाला और इतिहास रच दिया. जानिए उनकी अनोखी उपलब्धियों के बारे में.

Image credit: Social Media

Image credit: Social Media

10 भाषाओं का जादूगर!

क्या आप विश्वास करेंगे कि कोई प्रधानमंत्री 10 भाषाओं में बात कर सकता है? जी हाँ, पीवी नरसिम्हा राव तेलुगू, हिंदी, अंग्रेजी के अलावा उर्दू, मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, फारसी और फ्रेंच सहित 10 भाषाओं के ज्ञानी थे.

Green Star

60 में सीखा कोडिंग, उम्र सिर्फ एक संख्या!

60 साल की उम्र में नया कौशल सीखने का जज्बा! राव ने कंप्यूटर कोडिंग सीखी और खुद को तकनीकी से अपडेट रखा. क्या आप ऐसा कर पाएंगे?

Image credit: Social Media

भारत 1991 में गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा था. राव ने "आर्थिक उदारीकरण" की नीति अपनाकर देश को पटरी पर ला खड़ा किया. उन्हें भारत का "आर्थिक उदारीकरण का जनक" कहा जाता है.

Green Star

चाणक्य की चाल, भारत को आर्थिक संकट से उबारा!

Image credit: Social Media

राव ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक "न्यूक्लियर डील" की, जिससे परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा. उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ भी रिश्ते मजबूत किए.

Green Star

विदेश नीति में भी धूम! न्यूक्लियर डील से मजबूत रिश्ते!

Image credit: Social Media

लगातार 8 बार विधायक और चुनाव जीतकर साबित किया कि राजनीति में भी उनकी पकड़ मजबूत थी. कांग्रेस पार्टी में 50 से ज्यादा साल बिताए.

Green Star

8 बार चुनाव जीते, राजनीति के मैदान में भी बादशाह!

Image credit: Social Media

image credit: social media

भारत रत्न से सम्मानित, इतिहास में दर्ज नाम!

उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित किया.

राव पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने विदेश यात्रा 53 साल की उम्र में की थी. उनके 8 बच्चे थे और वे अनुवाद के भी उस्ताद थे. ऐसी और भी बातें जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं.

Green Star

क्या आप जानते थे?

Image credit: Social Media